देहरादून के युवक के असला प्रदर्शन व हवाई फायर की वीडियो हुई वायरल !!
जानकारी के अनुसार वीडियो देहरादून के मोथरावाला क्षेत्र की बताई जा रही है !!
उक्त घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए SP सिटी ने उक्त प्रकरण पर संबंधित थाने को वीडियो की सत्यता व प्रकरण के जांच के आदेश दिए हैं। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि प्रकरण की जांच व युवक की शिनाख्त होने के पश्चात उचित कार्यवाही की जाएगी !!
बता दें कि देहरादून में यह कोई पहला मामला प्रकाश में नही आया है पहले भी कई मामलों में दून पुलिस ने ऐसे प्रकरणों में असलों के लाइसेंस रद्द कर, लाइसेंस धारक व हवाई फायर करने वालों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं।
अब देखना होगा कि जांच व शिनाख्त के बाद दून पुलिस इस युवक पर क्या कार्यवाही करती है।
Editor