उत्तराखंड में एयर स्पोर्ट्स व टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रदेश हित में नए नए एक्सपेरिमेंट तो जरूर कर रही है, लेकिन आज तक हवा में बेरोकटोक उड़ रहे मोटर पैराग्लाइडरों पर SOP नही बना पाई है।
बता दें कि बेरोकटोक हवा में उड़ रहे मोटर पैराग्लाइडर का आज कल आलम यह है कि कल यानी 24 नवम्बर को एक मोटर पैराग्लाइडर हेलीकॉप्टर के हवाई मार्ग (Air Path) में उड़ता देखा गया, जिसे सामने देख हेलीकॉप्टर के पायलट में तुरंत हेलीकॉप्टर को दूसरी ओर घुमा अपना मार्ग बदला।
उक्त घटनाक्रम तब हुआ जब उड़ान योजना के तहत संचालित चिन्यालीसौड़ से देहरादून के लिए हेरिटेज एविएशन का हेलीकॉप्टर, यात्रियों को लेकर उड़ता है। तभी मध्यमार्ग पर हेलीकॉप्टर के मार्ग पर एक मोटर पैराग्लाइडर उड़ता दिखाई दिया, जिसको सामने देख पायलट ने हेलीकॉप्टर की दिशा मोड़ कर हेली को पैराग्लाइडर से दूर ले गया।
खैर घटनाक्रम देखने व सुनने में आपको सामान्य जरूर लग रहा होगा, लेकिन उत्तराखंड में संचालित हवाई कंपनियों की माने तो उनके अनुसार सरकार को जल्द से जल्द इन मोटर पैराग्लाइडिंग के लिए सख्त SOP निर्धारित करनी चाहिए व इन्हें भी ATC एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जोड़ना चाहिए जिससे भविष्य में कोई बड़ा हादसा होने से पूर्व ही इससे बचा जा सके।
Editor