इस विभाग के SE- अधीक्षण अभियंता को सचिवालय परिसर में पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में हुई मृत्यु !!

लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में तैनात अधिशासी अभियंता मूलचंद गुप्ता को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती करने के तुरंत बाद हुई मृत्यु।

बता दें कि मूलचंद गुप्ता एक बैठक में शिरकत करने के लिए PWD सचिव पंकज पांडे के दफ्तर में पहुंचे थे। बैठक शुरू होने से पूर्व ही कार्यलय के बाहर ही वो बेहोश होकर गिर पड़े। इसके तुरंत बाद उन्हें सचिव के निर्देश पर सचिवालय स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की राय पर उन्हें फौरन कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।