उत्तराखंड पुलिस महकमे में इन दिनों क्या चल रहा है, यह समझना किसी के बस की बात नही है। इन दिनों SP रैंक पर पदोन्नत हुए 2 IPS व DIG रैंक पर पदोन्नत हुए 2 IPS नवीन पदस्थापना का इन्तेजार कर रहे हैं।
बता दें कि 1 जनवरी 2025 को DIG रैंक पर पदोन्नत हुए 2 IPS – धीरेंद्र गुंजियाल व मुकेश कुमार व SP रैंक पर पदोन्नत हुए IPS निहारिका तोमर व जितेंद्र मेहरा को आतिथि तक तैनाती नहीं मिली है।
जानकारी के लिए बता दें कि पदोन्नति से पहले धीरेंद्र गुंजियाल AIG जेल (सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार) की तो मुकेश कुमार AIG P&M (सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आधुनिकरण ) की जिम्मेदारी देख रहे थे। लेकिन दोनों DIG बनने के बाद आज भी AIG की कुर्सी पर बैठे हैं जोकि SP रैंक के समकक्ष की कुर्सी होती है।
इसके अतिरिक्त SP रैंक पर पदोन्नत हुए 2021 बैच के 2 अधिकारी भी इन दिनों बस जैसे तैसे करके समय काट रहे हैं। बात करें जितेंद्र मेहरा की तो वह पदोन्नति से पहले हरिद्वार में बतौर ASP एक सर्किल का चार्ज देख रहे थे, लेकिन SP रैंक पर पदोन्नत होने बाद उन्हें उक्त चार्ज से मुक्त करते हुए बिना किसी कार्य के ही जनपद में ही तैनात किया हुआ है। बस आये दिन जनपद की जरूरत अनुसार इनसे कुछ न कुछ काम नाम मात्र का ले लिया जाता है।
वंही 2021 बैच की ही IPS अधिकारी निहारिका तोमर भी अपनी नवीन तैनाती के इन्तेजार में बैठी है। अभी वह उधमसिंहनगर में SP रैंक पर पदोन्नत होने के बावजूद भी एक सर्किल का चार्ज संभाल रही है।
साथ ही साथ प्रतिनियुक्ति पर गए अधिकारियों के कारण एवं अन्य कारणों से भी विभाग में कुछ कुर्सियां खाली चल रही है। बात करें ट्रेनिंग की तो वहां अब DIG के साथ साथ IG की भी कुर्सी खाली पड़ी है।
वंही चर्चा यह भी है कि महकमे में ADG की संख्या कम होने के कारण व विभागों की जिम्मेदारी ज्यादा होने के कारण इंटेलिजेंस / अभिसूचना की कमान एक IG स्तर के एक अधिकारी को भी दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त ADG, IG व DIG स्तर के अन्य अधिकारियों के दायित्व में भी फेरबदल किया जा सकता है।
चर्चा के अनुसार 2027 में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी कुछ जनपदों में फेरबदल किया जा सकता है। इस समय राज्य सरकार मैनेजमेंट वालों से ज्यादा साफ छवि के अधिकारियों को बड़ी कुर्सियों पर बैठाने का मन भी बना रही है। जिस क्रम में कुछ जनपदों में भी इस बार फेरबदल देखने को मिल सकता है।

Editor