युवक दोस्त ने युवती को मारी गोली !!
सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस !!
हरिद्वार निवासी छात्रा वंशिका को भेजा गया नज़दीकी अस्पताल , जहां डॉक्टरों ने वंशिका को मृत घोषित किया
देसी कट्टे से फायर झोंक कर आरोपी हुआ फरार
फ़रार छात्र की तलाश में जुटी राजधानी पुलिस
शामली का बताया जा रहा है आरोपी आदित्य तोमर
रायपुर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ लॉ कॉलेज की घटना !!
सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में मृतक छात्रा और आरोपी छात्र साथ करते थे पढ़ाई !!
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SP सिटी व सीओ अनिल जोशी !!
Editor