आमवाला के भद्रकाली इन्कलेव में पानी के तेज बहाव में बही दो बच्चियों की तलाश में SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन !!

गौरतलब है कि तेज़ नाले का पानी अचानक आने से उसमें दो बच्चियां ● रचना 8 वर्ष ● खुशी 7 वर्ष बह गई।
सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है, दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।
स्थानीय पुलिस व SDRF द्वारा तलाश जारी है।


Editor in Chief