एक युद्ध नशे के विरुद्ध एसटीएफ उत्तराखंड की रात में चली नशे के विरुद्ध कार्यवाही में बरेली के ड्रग तस्कर बबलू मौर्य निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली को चंडीपुल हरिद्वार से कार में हीरोइन को छुपा कर हरिद्वार देहरादून में सप्लाई के लिए लाते हुए किया गिरफ्तार !!
बरेली से नशे की खेप नए साल की पार्टी में इस्तमाल के लिए देहरादून/हरिद्वार के डीलर्स ने किया था सौदा 102 ग्राम हीरोइन (कीमत करीब पांच से सात लाख) के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया !!
पूछताश में बरेली और देहरादून के डीलर्स के संबंध में मिली महत्वपूर्ण जानकारी पर एसटीएफ व एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स उत्तराखंड जल्द करेगी बड़ा एक्शन
Editor