◆ रात्रि 11 बजे के बाद सड़क पर न निकले देहरादून वासी, अन्यथा पुलिस करेगी चालान की कार्यवाही !!
कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा आज से सम्पूर्ण राज्य में रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिसके अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश निर्गत किए गए है।
रात्रि कर्फ्यू के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज देर रात्रि को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नगर क्षेत्र में घंटाघर, दिलाराम चौक व अन्य विभिन्न स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को रोककर उनसे आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई तथा नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया।
Editor