◆ सौड़ा सिरोली घूमने गए युवक पर जंगली हाँथी ने रौंदा !!
◆ अपने दोस्तों के साथ मालदेवता के पास सोडा सरौली घूमने गया था युवक !!
◆ सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस पहुँची मौके पर
सूचना के अनुसार रायपुर थाना इलाके के अन्तर्गत सोड़ा-द्वारा के गुलरखाला में रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचे तीन दोस्तों में से दोस्त को हाथी ने ओल्ड भट्टा, क्लेमेंट टाउन निवासी शादाब खान उम्र 24 को पटक – पटक के मार डाला !!
एसडीआरएफ व पुलिस कर्मियों ने किया शव को रेस्क्यू !!
वंही वन विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर इस छेत्र में सभी लोगों को काफी दिनों से ही सचेत किया जा रहा था !!
Editor