उत्तराखंड पुलिस महकमे से बड़ी खबर !!
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस वर्ष IPS पद्दोन्नति कोटे के 2 सीटों को रिक्त डिक्लेअर किया है।
जिसके तहत उत्तराखंड गृह विभाग ने भी अहर्ता पूरी कर रहे कुछ अधिकारियों के नाम DPC हेतु भेजें हैं ।
विभागीय सूत्रों की माने तो सीनियर मोस्ट PPS अधिकारी सरिता डोभाल व हरीश वर्मा इस वर्ष के अगस्त माह तक IPS रैंक पर पदोन्नत हो जाएंगे।

PPS कोटे में ग्रेड पदोन्नति को लग सकता है और समय –
कुछ माह पूर्व पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए PPS कैडर ग्रेड प्रोमोशन प्रस्ताव में फिलहाल और समय लग सकता है। एक पुलिस उपाधीक्षक के सीनियोरिटी तय करने के लिए शासन ने UKPSC को पत्र लिख परामर्श मांगा है लेकिन अभी तक उक्त प्रकरण पर कोई निर्णय नही लिया गया है। जिस कारण एक पुलिस उपाधीक्षक की सीनियोरिटी तय न होने के कारण अन्य वरिष्ठ ग्रेड के पुलिस अधिकारियों को प्रोमोशन के लिये और राह देखनी पड़ सकती है।

Editor