- यूकेएसएसएससी पेपर लीक गिरोह के दो और सदस्यों की संपत्ति का एसटीएफ ने किया आंकलन पूरा !!
- हाकम सिंह, चंदन सिंह व मनराल की करीब साढ़े दस करोड़ संपत्ति को किया जाएगा जब्त !!
- चंदन सिंह मनराल की समस्त चल अचल सम्पत्ति के अलावा परिजनों के बैंक खातों को भी कराया गया फ्रिज !!
- 40 लाख रुपए की संपत्ति का मालिक है, हाकम सिंह का खास गुर्गा अंकित रमोला, जब्ती की रिपोर्ट प्रेषित !!
- एसटीएफ ने अंकित रमोला के बैंक अकाउंट के 15 लाख रुपए भी कराए होल्ड।
Editor