देहरादून के हर्रावाला स्टेशन पर फिल्मी अंदाज में युवक ने किया सुसाइड का प्रयास।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात्रि 9 बजे के करीब यह युवक ट्रैन के सामने पटरी पर आत्महत्या करने के लिए लेटा था
तभी कुछ दूर ही ट्रेन में से किसी यात्री ने उतरने के लिए चैन खींच दी
ट्रैन रुकते ही ट्रेक पर लेटे सरफिरे युवक ने इंजन की छत पर चढ़कर पकड़ ली बिजली की तार
मौके पर ट्रेन चालक और टीटी ने युवक को हर्रावाला पुलिस कर्मियों की सहायता से नीचे उतारा
हर्रावाला पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवक का शरीर बिजली की तारों से झुलस गया है। उसे कॉर्नेशन ले जाया गया है।
Editor