देहरादून निवासी पुष्पा मुंजयाल ने राहुल गांधी को दानस्वरूप दिए 50 लाख रुपये व 100 ग्राम सोने के जेवरात !!
आपको बता दें कि पुष्पा पिछले 23 सालों से देहरादून स्थित एक आश्रम में रहती है !!
पुष्पा मुंजयाल ने बताया कि उन्होंने यह सब तौफे के तौर पर राहुल गांधी को दिया है !!
पुष्पा का मानना है कि भारत के विकास में नेहरू परिवार का बड़ा योगदान रहा है, और राहुल गांधी उनके पुत्र समान है, और जैसे एक माँ अपने पुत्र को अपनी सभी धन दौलत देती है वैसे ही वह अपनी सारी संपत्ति राहुल गांधी को दे रही है !!
Editor