नगर निगम ने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। शहर की नई सरकार भव्य समारोह में शपथ लेगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री, सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम की तिथि और रूपरेखा शासन स्तर से तय होगी।
दून शहर के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल और सौ पार्षद दो फरवरी को बसंत पंचमी के दिन शपथ ले सकते हैं। हालांकि शपथ ग्रहण की तारीख सरकार के स्तर से ही फाइनल होगी। सूत्रों के मुताबिक पांच फरवरी को दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले दून शहर की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जा रही है। बोर्ड में इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। पिछले साल भी ज्यादा पार्टी के पार्षद जीते हैं। जबकि मेयर ने एक लाख से ज्यादा मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
ऐसे में दिल्ली विधान चुनाव से ठीक पहले दून में आयोजित होने जा रहे समारोह को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े प्रस्तावित कार्य समय से पूरे करवा लें।

Editor