इसी जनवरी माह के अंतिम दिवस 3 और इंस्पेक्टर भी DySP रैंक पर पदोन्नत हो जाएंगे। जिसको लेकर शासन ने आदेश जारी कर हरी झंडी दे दी है। बता दें कि इस माह तीनों शाखा से पदोन्नति कोटे का एक एक पुलिस उपाधीक्षक सेवानिवृत्त हो रहा है। जिस क्रम में अब रिक्ति के सापेक्ष 3 को पदोन्नति मिल जाएगी।
गृह विभाग से जारी किए गए आदेश के अनुसार नागरिक पुलिस से कुंवर सिंह रावत, अभिसूचना से बलवंत सिंह रावत व रिजर्व पुलिस से अखिलेश कुमार को जल्द उपाधीक्षक / CO पद पर पदोन्नत कर दिया जाएगा।


Editor