उत्तराखंड वापस आ रहे हैं IPS दीपम सेठ, जनवरी में DG रैंक पर होना है पदोन्नत !!

पुलिस महकमे के लिए बड़ी खबर !!

1995 बैच के IPS अधिकारी ADG दीपम सेठ अपनी प्रतिनियुक्ति बीच मे छोड़ वापस उत्तराखंड आ रहे हैं !!

प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए पत्र पर अब गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है जिसके अब कई मायने निकाले जा रहे हैं !!

बता दें कि जनवरी 2025 में दीपम सेठ DG रैंक पर पदोन्नत हो जाएंगे !!