INT, PAC व Civil बगले झांकते रह गयी, वंही पुलिस महकमे के बाबुओं ने मारी बाजी !!

जहां एक तरफ पुलिस विभाग की इंटेलिजेंस, पीएसी व सिविल शाखाओं में डिप्टी एसपी पद पर प्रोमोशन को लेकर आपसी खींचतान चल रही है। इसी बीच पुलिस विभाग ने मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों यानी बाबू व स्टेनो का कैडर रिव्यू (स्टाफिंग पैटर्न में बदलाव) का प्रस्ताव शासन भेजा है। जिसको गृह, कार्मिक व वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गयी है व जल्द ही कैबिनेट बैठक में उक्त प्रस्ताव पर मुहर लगनी तय है।

बता दें कि नए प्रस्ताव के अनुसार मिनिस्ट्रल कर्मचारियों के DySP के पद 4 से 35, इंस्पेक्टर के पद 26 से 54 करने की तैयारी है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि प्रस्ताव अमल में आने व प्रोमोशन डीपीसी के बाद प्रत्येक जिले में एक डिप्टी एसपी (एम) तैनात किया जाएगा, जिसको CO एकाउंट्स के साथ साथ CO ऑफिस का प्रभार भी दिया जा सकता है।

वर्तमान स्वीकृत पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है –

लिपिक (बाबू) के 5 संवर्गों में स्वीकृत पद

आशुलिपिक (स्टेनो) के 5 संवर्गों में स्वीकृत पद

नए प्रस्ताव के अनुसार –

लिपिक (बाबू) के 5 संवर्गों में प्रस्तावित पद –

आशुलिपिक (स्टेनो) के 5 संवर्गों में प्रस्तावित पद –