उत्तराखंड पुलिस विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर !!
पुलिस महकमे में हुई BSF कैडर के DIG की एंट्री !!
विभागीय सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय गृह विभाग ने राज्य सरकार के निवेदन पर BSF के इस अधिकारी को उत्तराखंड भेजा है।
सूत्र यह भी बताते हैं कि केंद्रीय गृह विभाग ने अपने आदेश में इस अधिकारी को प्रदेश की ATC – Armed Training Centre में तैनाती देने का ज़िक्र किया गया है।
बता दें इस अधिकारी ने आज पुलिस मुख्यालय स्तर पर आज जोइनिंग कर प्रदेश में एंट्री कर ली है।
जिसके बाद से तमाम IPS अधिकारियों के बीच आज यही चर्चा रही ।
Editor