उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर से बड़ी खबर !!
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया बड़ा खुलासा !!
SHO पंतनगर पर लगाये गंभीर आरोप, क्षेत्र की युवती से काल पर अभद्र बातचीत करने व मिलने बुलाने का ऑडियो विधायक ने किया जारी !!
जनकारी के अनुसार कुछ महीने पुराना बताया जा रहा ऑडियो !!
उक्त प्रकरण पर विधायक किच्छा ने बताया कि उन्होंने इस प्रकरण की लिखित शिकायत DGP अभिनव कुमार को दी है, जिसके क्रम में DIG पी. रेणुका को इस प्रकरण की जांच सौंपी गई है व युवती के बयान दर्ज किये जा रहे हैं।
विभागीय सूत्रों की माने तो आज शाम तक कोतवाल के खिलाफ उसी के कोतवाली में इस प्रकरण पर मुकदमा दर्ज किया जा सकता !!
Editor