परेड ग्राउंड स्तिथ आयुष विभाग के कार्यक्रम स्थल पर लगी आग !!

परेड ग्राउंड स्तिथ आयुष विभाग के कार्यक्रम स्थल पर लगी आग !!

जानकार बताते हैं कि आग परेड ग्राउंड स्तिथ पंडाल के पीछे के हिस्से में लगी थी जहां पर टेंट का समान रखा हुआ था !!

जिसे कर्मचारियों ने सूज बूझ के साथ बुझा लिया है !!

अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऐसे कार्यक्रम में इस तरह की आगजनी की घटना हो जाना आयोजकों पर कई तरह के सवाल खड़े करता है। जबकि यह घटना बड़ा मोड़ भी ले सकती थी !!