आज या कल शासन में बड़े स्तर पर हो सकतें है तबादले !!!

उत्तराखंड में काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि कब IAS IPS की ट्रांसफर लिस्ट जारी होगी ?

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सचिवालय में यह ट्रांसफर लिस्ट को लेकर हलचल तेज है

कई सचिवों के प्रभाव बदलने की तैयारी !!

तीन से चार बड़े व छोटे जिलों के जिलाधिकारी बदलने की तैयारी !!

विभाग / निगमों का प्रभार देख रहे 2 आईएएस के दायित्वों में भी फेरबदल हो सकता है !!

देहरादून जिलाधिकारी यथायत रखने की संभावना !!

मेला अधिकारी दीपक रावत को भी मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी !!

एसएसपी कुम्भ जनमेजय खंडूरी को मिल सकती है एक बड़े जिले की कमान !!

साइड पोस्टिंग देख रही एक महिला आईपीएस को मिल सकती है एक बड़े जिले की कमान !!

चमोली ऋषिगंगा आपदा में रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाल रहे आईपीएस अफसर को भी मिल सकती है एक जिले की जिम्मेदारी !!

एक अधिकारी को पहाड़ से मैदान में उतारने की तैयारी !!

अब देखना होगा कि यह सभी संभावनाएं असल मे कहाँ तक सही सिद्ध साबित होगी ।।

From the whispers of the mountains, we deliver you news about every nook and corner of Uttarakhand .