जनपद देहरादून से बड़ी खबर !!
सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जस्सोवाला गांव में एक ही घर में हुआ ट्रिपल सुसाइड !!
दोनों बेटे सहित मां ने खाया जहर !!
जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 32 तो युवकों की उम्र 12 व 7 साल बताई जा रही है !!
फार्मा कंपनी में कार्यरत है महिला का पति !!
मौके पर पहचान पत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के भदोही क्षेत्र का मूल निवासी है यह परिवार !!
घटना कल शाम 7 बजे की बताई जा रही है, जिसके तुरंत बाद सूचना मिलते ही जनपद के कप्तान व पुलिस अधीक्षक देहात व क्राइम थाना पुलिस के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे।
Editor