शासन ने दी इन 3 IFS को महत्वपूर्ण अतिरिक्त जिम्मेदारी, लेकिन डायरेक्ट राजाजी को लेकर 1 माह बाद भी नही हो सका फैसला !!

उत्तराखंड शासन ने तीन IFS अधिकारियों को दी अतिरिक्त जिम्मेदारी !!

चीफ गढ़वाल को महाप्रबंधक (गढ़वाल) वन विकास निगम तो चीफ कुमाऊं को महाप्रबंधक (कुमाऊं) वन विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

वंही उप वन संरक्षक चकराता की जिम्मेदारी देख रहे IFS अभिमन्यु को उपनिदेशक गोविंद वन्यजीव पशु विहार पुरोला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

1 महीने का समय बीत जाने के बाद भी डायरेक्ट राजाजी को लेकर शासन स्तर नही हो सका कोई फैसला, बता दें कि फिलहाल डायरेक्टर राजाजी का अतिरिक्त प्रभार डायरेक्टर कॉर्बेट IFS साकेत बडोला ही संभाल रहे हैं, साकेत के कॉर्बेट जाने के बाद से राजाजी में अभी तक किसी की तैनाती नहीं हुई है।