किन्नर रजनी रावत ने 2.5 करोड़ में खरीदा बागेश्वर का इलाका / गद्दी, वीडियो वायरल !!

देहरादून की चर्चित किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच चल रही इलाके की डील का एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ। जिसमें रजनी रावत रुपये और चेक से लेन देन करती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच गृहस्थ महिला कविता जोशी का बताया जा रहा है।

उत्तराखंड के बागेश्वर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक स्थानीय महिला पर देहरादून की किन्नर नेता को ढाई करोड़ में इलाका बेचने का आरोप लागा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय किन्नरों ने जिलाधिकारी और एसएसपी से शिकायत कर क्षेत्र में बाहरी किन्नरों के हस्तक्षेप पर रोक लगाने की मांग की है।

किन्नरों के बीच हुई ढाई करोड़ की इलाके की डील

देहरादून की चर्चित किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच चल रही डील का एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ था। जिसमें रजनी रावत रुपये और चेक से लेन देन करती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच गृहस्थ महिला कविता जोशी का बताया जा रहा है। स्थानीय किन्नर और कथित गुरू गद्दी की वारिस आरती किन्नर और उसके साथियों ने कहा कि वह लंबे समय से अपनी गुरु रेखा रानी के सानिध्य में बधाई मांगती रही हैं।