देहरादून में इनकम टैक्स की रेड !!
निजी होटल में इनकम टैक्स की छापेमारी !!
पसिफ़िक बिल्डर्स के दिल्ली समेत उत्तराखंड में कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
देहरादून के राजपुर रोड में भी लेमन ट्री होटल स्थित विला में इनकम टैक्स विभाग की टीम की कार्यवाही जारी
विला में तमाम कागजाद को खंगाल रही है इनकम टैक्स विभाग की टीमें
पसिफ़िक मॉल, पसिफ़िक गोल्फ स्टेट, पसिफ़िक हिल्स जैसे तमाम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है पैसिफिक बिल्डर्स ग्रुप
दिल्ली, देहरादून सहित कई ठिकानों पर चल रही है रेड।।
पैसिफिक माल के लेमन ट्री होटल में चल रही है बीते 2 घंटे से रेड
थाना क्षेत्र पुलिस भी होटल में मौजूद !!
कही अहम दस्तावेजों को खंगाल रही इनकम टैक्स
Editor