जनपद देहरादून स्थित तीन कंस्ट्रक्शन कंपनियों के ऑफिस में इनकम टैक्स की रैड जारी !!
सूत्रों के अनुसार भारत कंस्ट्रक्शन, एस एस कंस्ट्रक्शन व स्टोन फील्ड कंस्ट्रक्शन के कार्यालयों में पड़ी है यह रैड !!
बता दें कि उक्त कार्यवाही सुबह से ही इन कार्यालयों में जारी है व ऋषिकेश व देहरादून स्तिथ इन कंपनियों के मालिक के घरों पर भी पंहुची थी इनकम टैक्स की टीम !!
वंही उक्त कार्यवाई के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारी मीडिया के सामने कुछ बोलने से भी बचते नजर आए !!

Editor