Doon Mirror की खबर का असर !!
पंचायती राज विभाग के पूर्व सचिव हरि चंद सेमवाल द्वारा किये गए नियमविरुद्ध तबादलों को निदेशक निधि यादव ने विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद किया निरस्त !!
बता दें कि पंचायती राज विभाग के पूर्व सचिव हरि चंद सेमवाल ने जिला संवर्ग कैडर के 22 VPDO अधिकारियों के अंतर्जनपदीय तबादले कर दिए थे।
DOON MIRROR में खबर प्रसारित होने के बाद अब विभाग ने त्रुटि सही करते हुए सभी VPDO को अपने अपने जिला कैडर में पुनः तैनात करने का आदेश जारी कर दिया है।





Editor