लगातार 2 दिन चली रेड में ED को मिला लाखों का कैश, ज्वेलरी व कीमती वस्तु !!

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 400 करोड़ के रजिस्ट्री घपले में देहरादून समेत यूपी, दिल्ली, पंजाब और असम में आरोपियों के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

देहरादून में यह छापेमारी अधिवक्ता कमल बिरमानी, बिल्डर अजय पुंडीर, जितेंद्र खरबंदा एवं अन्य के घरों में पड़ी थी।

ED ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है कि 2 दिन चली रेड में ED की टीमों को करीब 25 लाख कैश, 59 लाख की कीमती ज्वेलरी व करीब 12 लाख की धनराशि विभिन्न बैंक एकाउंट से फ्रीज / सीज की है। साथ ही ED ने महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व जमीनों से जुड़े कागजात / रजिस्ट्री भी अपने कब्जे में ली है।