स्पेशल टास्क फोर्स की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स विंग की कार्यवाही !!
स्पेशल टास्क फोर्स ने बरेली ड्रग्स नेक्सस पर कसी नकेल !!
बरेली ड्रग्स तस्कर की सप्लाई लाइन नेस्तनाबूद !!
नारकोटिक्स पैडलर तनवीर, रायपुर भगवानपुर से धारा 29 नारकोटिक्स एंड सायिकोरोपिक सब्सटांस एक्ट में हुआ अरेस्ट !!

पूर्व में भी नारकोटिक्स का मामला है दर्ज
नारकोटिक्स सरगना रिज़वान व सह सरगना तपशसुम (पूर्व में बरेली से गिरफ्तार)
सहजाद और मेसर जहाँ(पूर्व में सहारनपुर से गिरफ्तार),सोनू और सूरज(पूर्व में हरिद्वार से गिरफ्तार)
बरेली के स्मैक तस्कर सरगना की करीब एक करोड़ की चल अचल संपत्ति पहले ही कि जा चुकी है फ्रीज !!

Editor in Chief