आज SDRF ने हर्रावाला चौकी छेत्र स्थित गुल्लर घाटी सोंग नदी से एक शव बरामद किया !!
नदी का बहाव इतना तेज था कि स्थानीय पुलिस को SDRF की मदद लेनी पड़ी !!
सूचना पर SDRF टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची
शव तक पहुचने में लगभग 5 km का रास्ता तय कर रस्सी के माध्यम से शव को बाहर निकाला गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया !!
शव अत्यधिक गल गया था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि काफी दिनो पुराना है। अभी शव की शिनाख्त नही हो पाई है !!
Editor