अगर आप सुबह साइकलिंग व वाक करने थानों व मालदेवता मार्ग पर जाते हैं तोह हो जाइए सावधान !!
इन दिनों रायपुर – थानों मार्ग व रायपुर मालदेवता मार्ग पर सुबह सुबह हाथी घूमते दिख रहे हैं !!
आज भी स्पोर्ट्स कॉलेज के पास कुछ हाथी सड़क पर ही घूमते हुए दिखे हैं !!
गनीमत यह रही कि आज दूर से हाथी आते देख चहलकदमी व साइकिलिंग कर रहे लोग अपनी जान बचा कर भाग गए !!
स्थानीय लोगों के अनुसार आज भी हाथी कुछ लोगों के पीछे 20 से 25 मीटर तक भागा है !!
देहरादून की सड़कों पर इस तरीके की नजारा वह भी रायपुर क्षेत्र में आम हो चला है !!
फारेस्ट विभाग ने लोगों को शहर से दूर ऐसे वन छेत्र में चहलकदमी व साइकिलिंग न करने से की सलाह दी है !!
Editor