इस बार भी साल के पहले दिन अधिकतर थानों ने आबकारी एक्ट व 13 जी – जुआ / सट्टे खेलने के मुकदमों से करी शुरुआत !!
थाना सेलाकुई, डोईवाला, रानीपोखरी, सहसपुर, ऋषिकेश, विकासनगर, नेहरू कॉलोनी, डालनवाला सहित कुछ अन्य थानों ने क्राइम रिकॉर्ड नम्बर 1 में दर्ज किया 60 आबकारी एक्ट या 13 जी का मुकदमा !!
बता दें कि अक्सर हत्या, मारपीट जैसे गंभीर मुकदमों से पहले दिन बचती है थाना पुलिस !!
इसको प्रथा कहा जाए या किसी प्रकार का टोटका लेकिन पुलिस विभाग में इसे आज भी अपनाया जाता है।
Editor