राजधानी देहरादून में ट्यूशन पढ़ कर लौट रही छात्रा पर दो मनचलों ने फायर झोंक दिया है !!
छात्रा बाल बाल बची परंतु स्कूटी समेत नाले में जा गिरी जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं !!
गले पर छर्रे लगने के निशानों की भी हुई पुष्टि !!
जानकारी के मुताबिक छात्रा ट्यूशन से लौट रही थी !!
घटना पटेल नगर थाना क्षेत्र के कारगी चौक के निकट शिवालिक एनक्लेव के पास की बताई जा रही है !!
वंही आज विधानसभा में जहां एक ओर कानून व्यवस्था का प्रश्न मजबूती से उठता रहा, दूसरी ओर विधानसभा से कुछ ही दूरी पर ही यह घटना हो जाना भी कई सवालों को जन्म देता है !!
Editor