परेड ग्राउंड में कार्यदायी संस्था को कई बार सख्त निर्देश देने के बाद भी सौंदर्यीकरण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सोमवार को फिर निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा ने घटिया किस्म की निर्माण सामग्री को लेकर नाराजगी जताई।
मेयर ने बताया कि परेड ग्राउंड के कार्य में निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ समझौता किया जा रहा है। उन्होंने मौके से घटिया को हटाकर उत्तम क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका को फोन कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यदायी संस्था को भुगतान करने पर रोक लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि लापरवाह ठेकेदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मेयर ने कहा कि वह समस्त निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग वह स्वयं करेंगे।
Editor