उत्तराखंड में खुलेंगी 4 नई यूनिवर्सिटी, देहरादून के डोईवाला विधानसभा में भी खुलने जा रहा एक और निजी विश्विद्यालय !!

उत्तराखंड में चार नए निजी विश्वविद्यालय के निर्माण का रास्ता साफ हो गया। इस बार के विधानसभा सत्र में निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई। इसके तहत पौड़ी, देहरादून में एक-एक और रुड़की में दो विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। राजभवन से विधेयक की विधिवत मंजूरी के बाद इनका निर्माण शुरू होगा। चार नए विवि बनने से राज्य में सरकारी और प्राइवेट विवि की संख्या 42 हो जाएगी।

निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक में सरकार ने नए विश्वविद्यालय का ब्योरा दिया है। इसके अनुसार रुड़की के  भगवानपुर में फॉनिक्स विश्वविद्यालय व दौलतपुर में ओम विश्वविद्यालय को मंजूरी दी गयी है। जबकि पौड़ी जिले के उरेगी क्षेत्र एथिक्स विश्वविद्यालय और देहरादून में धारकोट (सनगांव) में यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ वेस्ट हिमालयाज को स्वीकृति मिली है।