देहरादून में कई दिनों से युवाओं की टोली विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रही है ।

यह टोली खुद के संसाधनों से जरूरत मन्द लोगों को राशन मुहिया करा कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है

अभी तक इन युवाओं के द्वारा 500 से अधिक परिवारों को राशन की किट मुहिया करायी गयी है ।

टीम रात भर बैठ कर राशन किट तैयार करती है व दिन के समय राशन बांटने के लिए अलग अलग इलाकों की तरफ निकल जाती है ।

अभी तक इन युवाओं द्वारा रायपुर, डीएल रोड, घंटाघर, करनपुर, धर्मपुर, प्रेम नगर, राजपुर रोड और कई अन्य बस्तियों में मदद पंहुचाई गयी है ।।

इस टोली में कोरोना वॉरियर्स के रूप में जो युवा दिन रात कार्य कर रहे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं
Nikhil Sharma
Deepak Rawat
Shailesh Joshi
Shubham Makhloga
Honey Sisodiya
Rishabh Malhotra
Shubh Kanojiya
Sarthak Panwar
Amit Pradhaan
सलाम है ऐसे उन सभी कोरोना वारियर्स को जो दिन-रात लग कर समाज की सेवा में जुटे हुए हैं ।

From the whispers of the mountains, we deliver you news about every nook and corner of Uttarakhand .
well done