जिम ट्रेनर संग मिलकर करदी पति की हत्या !!

रायपुर थाना पुलिस की हिरासत में जिम ट्रेनर व पत्नी

पति को नींद की गोली खिलाकर हत्या करने के जुर्म में पत्नी गिरफ्तार एवम हत्या के षड्यंत्र में प्रेमी भी गिरफ्तार !!

पंकज भट्ट पुत्र दिनेश भट्ट निवासी राज राजेश्वरी एनक्लेव नत्थुवाला का किया गया था कत्ल !!

जिम ट्रेनर दीपक निवासी आमवाला तरला नियर शांति विहार चौक थाना रायपुर उम्र करीब 25 वर्ष से थाना रायपुर पर गहनता से पूछताछ की गई जिस ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया ।

आरोपी जिम ट्रेनर दीपक

दीपक ने पूछताछ में बताया कि उसका एवं विजयलक्ष्मी का वर्ष 2018 से मिलना जुलना है एवं वह जिम ट्रेनर है जहां 2018 में ही उसकी मुलाकात विजय लक्ष्मी से 6 नॉ पुलिया नजदीक स्थित एक जिम में हुई थी तभी से दोनों की दोस्ती हो गई थी एवं कुछ दिनों पहले ही विजयलक्ष्मी ने दीपक को बताया कि उसके पति को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया है विजयलक्ष्मी दीपक से बार बार मिलना चाहती थी विजयलक्ष्मी ने दीपक को कहा कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती हूं एवं इस पर विजयलक्ष्मी ने कहा कि तुम मेरे घर आ जाया करो ।

26 मई को दीपक का जन्मदिन था विजयलक्ष्मी ने दीपक से नींद की गोली मंगवाई दीपक ने अपने दोस्त के माध्यम से नींद की गोली लेकर विजयलक्ष्मी को दी।

26 मई को दीपक अपने दोस्तों के साथ अपने जन्म दिन में बिजी होने के कारण 26 तारीख को
विजयलक्ष्मी के घर नहीं जा पाया ।

27 मई को रात्रि में विजयलक्ष्मी ने योजनानुसार दीपक से बात कर अपने पति को अत्यधिक नींद की गोली खिला दी एवं उसके बाद दीपक उसके घर आया 1 घंटे साथ रहे एवं उसके बाद दीपक वापस अपने घर आ गया एवं रात्रि में विजय लक्ष्मी के पति पंकज भट्ट की अत्यधिक नींद की गोली खिलाने के कारण मृत्यु हो गई जिस बात को विजया ने अपने घर वालो से छुपाई थी।

विजयलक्ष्मी एवं दीपक की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खगाली गई तो घटना के रात में 26 कॉल एक दूसरे को की हुई है
काल डिटेल के अनुसार भी
दीपक रात्रि 11:00 बजे से 12:30 बजे तक बजे तक विजयलक्ष्मी के घर पर मौजूद रहा ।

मुकदमा उपरोक्त की गहनता से विवेचना करने एवं कॉल डिटेल रिपोर्ट अवलोकन करने पूछताछ करने एवं पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित करने के फल स्वरुप
दीपक उपरोक्त को मुकदमा अपराध संख्या 304 /2021 धारा 302 120 बी भा द वि के तहत गिरफ्तार किया गया

विजयलक्ष्मी को आज दिनांक 30 मई को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया ।

विजयलक्ष्मी उर्फ विजया पत्नी स्वर्गीय पंकज भट्ट निवासी राजराजेश्वरी एनक्लेव नथुआवाला थाना रायपुर उम्र करीब 35 वर्ष से थाना रायपुर पर गहनता से पूछताछ की गई जिस ने पूछताछ में बताया कि साहब मुझसे गलती हो गई है

मेने अपने पति को अधिक नींद की गोलियां दी थी जिससे उसकी मृत्यु हो गई जिस दिन मैंने नींद की गोली दी थी उस दिन दीपक मेरा प्रेमी मेरे घर पर आया था एवं रात्रि करीब 1 बजे तक मेरे घर पर रहा था दीपक के घर से चले जाने के बाद ही मेने अपनी सास को उठाया कि पंकज बेहोश पड़ा है

मैं अपने पति पंकज भट्ट से ही छुटकारा चाहती थी इसीलिए मैंने उसको अधिक नींद की गोली दे दी

मैं दीपक से प्यार करती हूं एवं वर्ष 2018 से दीपक के साथ मेरे संबंध हैं

मृतक पंकज भट्ट की पत्नी विजयलक्ष्मी उर्फ विजया को धारा 302 /120 बी ipc के तहत आज दिनांक 30 मई को थाने पर ही गिरफ्तार किया गया

  • पुलिस टीम –
  • श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर
  • श्री नरेंद्र पंत क्षेत्राधिकारी मसूरी
  • दिलबर सिंह नेगी थानाध्यक्ष रायपुर
  • वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत
  • उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह राणा
  • उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट
  • उप निरीक्षक सुमेर
  • आरक्षी किशन पाल सिंह
  • आरक्षी महेश उनियाल
  • आरक्षी सुनील पवार
  • महिला आरक्षी सिंपल
  • आरक्षी किरन SOG
  • आरक्षी आशीष शर्मा SOG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *