रायपुर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में दस मार्च को होने वाली मतगणना के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग प्लान तैयार कर लिया। मतगणना स्थल के पास अलग-अलग जगह बैरियर लगाकर वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी।
यह होगा पार्किंग प्लान
● गेट-एक से पुलिस, प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के वाहन आ-जा सकेंगे।
● गेट-दो से मतगणना में लगे पुलिस और बाकी कर्मचारियों के वाहन प्रवेश कर पाएंगे।
● गेट-दो के पास अंदर दाहिनी ओर दोपहिया पार्क होंगे।
● गेट-दो से आगे आइस हॉकी रिंक के सामने ग्राउंड पर चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
● डिस्पेन्सरी के पास बैरियर से आगे सामान्य वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा।
● गेट-तीन से प्रत्याशी, मीडिया और समर्थक प्रवेश करेंगे। स्टेडियम से पहले सड़क के दोनों ओर वाहन पार्क करेंगे।
Editor