मतगणना के दिन – 10 मार्च को प्रदेश की सभी शराब की दुकानें रहेंगी बंद !!

आगामी 10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होगी। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं इस दिन देहरादून सहित पूरे प्रदेश में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे।

आज 9 मार्च की शाम से ही शराब की दुकानों पर सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी !!

जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जिले में मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सभी विदेशी मदिरा की दुकानों को मतगणना से पूर्व से ही और मतगणना की समाप्ति तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

सभी विदेशी मदिरा दुकान, गोदाम, बार, कैन्टीन को 11 मार्च की सुबह तक पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समस्त होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान व किसी अन्य सार्वजनिक या प्राइवेट स्थान में भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित, अल्कोहल युक्त मादक पदार्थ या अन्य पदार्थ की बिक्री उपभोग एवं परिवहन, वितरण नहीं किए जाने के निर्देश भी दिए।