इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर शहर में चल रहे सौन्दर्यकरण के कार्य व बिजली के खंभों से उतारे व काटे जा रहे तारों के जाल के कारण आज दिन भर कालिंग सिग्नल, इंटरनेट ब्रॉडबैंड व स्थानीय केबल नेटवर्क की सेवाएं प्रभावित रही।
देहरादून में आठ व नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर शहर की सड़कों को चमकाया जा रहा है। साथ ही खंभों पर लगे तारों के जाल को हटाया जा रहा है। शहर के बीचों बीच घंटाघर, राजपुर रोड, चकराता रोड, हरिद्वार रोड, ईसी रोड, सहारनपुर रोड, जीएमएस रोड आदि क्षेत्रों में कॉलिंग सिग्नल, ब्रॉडबैंड व केबल टीवी की सेवाएं आज प्रभावित रहीं है।
बता दें कि वोडाफोन व आईडिया अभी शाम तक भी अपना कॉलिंग सिग्नल दुरुस्त नही कर पाया है जिस कारण देहरादून में इन टेलिकॉम कंपनियों के उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। वंही टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों की माने तो अगले कुछ दिन और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Editor