DOON MIRROR की खबर का असर, पुलिस मुख्यालय परिसर में अब बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग, विभागीय गाड़ियों के कारण सड़क पर लगता था जाम !!

DOON MIRROR द्वारा 24 नवम्बर 2023 को लिखी गयी खबर का पुलिस महकमे ने संज्ञान लिया है !!

आपको बता दें की आपके अपने DOON MIRROR ने बताया था कि कैसे पुलिस मुख्यालय की विभागीय व आगंतुकों की गाड़ियां सड़क के दोनों और खड़ी रहती थी, जिस कारण सुभाष रोड में जाम की स्तिथि बनी रहती थी।

वंही अब महकमे के उच्च अधिकारियों ने मुख्यालय में एक और मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का फैसला किया है। यह मल्टीलेवल पार्किंग PHQ के दाएं ओर बनायी जाएगी, जहाँ इस वक्त IG कार्मिक व DIG (PM) का कार्यालय स्थापित है।

बता दें कि आज कल पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के कार्यालयों में भी बदलाव का दौर जारी है, ADG अमित सिन्हा को मुख्यालय के प्रथम तल पर एडमिन कार्यालय मिला है तो ADG ए.पी अंशुमन को अमित सिन्हा का पूर्व कार्यालय मिलने की तैयारी है। वंही IG कार्मिक विम्मी सचदेवा को आगंतुक कक्ष के बगल वाले कार्यालय जोकि हाल में ADG L/O के पास है, वह मिलने की तैयारी है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बदलाव के बीच IG पुलिस मॉर्डनाइजेशन, DIG पुलिस मॉडर्नाइजेशन व इनके सेक्शनों को PHQ से गढ़वाल रेंज कार्यालय में DGP कार्यालय वाले तल पर शिफ्ट कर दिया गया है।

बता दें कि कुछ माह पूर्व ही पूर्व DGP अशोक कुमार ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से सरदार पटेल भवन का उद्घाटन करवाया था व एक पूरा एक फ्लोर / तल अपना अतिरिक्त कार्यलय के तौर पर रखा / अलॉट करवाया था। जिसको लेकर कई बार यह बात उठी थी कि 3 किलोमीटर के दायरे में DGP के 2 कार्यालय का क्या औचित्य है? जिसके बाद अब इसको सीमित करते हुए सिर्फ एक कमरा ही अब DGP कार्यालय के तौर पर रखने का निर्णय पुलिस महकमे ने लिया है।

विभागीय सूत्र यह भी बताते हैं कि वर्तमान DGP अभिनव कुमार मुख्यालय में कार्यालयों में कमी को देखते हुए व आवश्यकता अनुसार किसी अन्य सीनियर अधिकारी को भी अपना यह अतिरिक्त कार्यलय भविष्य में अलॉट कर सकते हैं।