हाल ही में उत्तरकाशी में हुए सिलक्यारा टनल हादसे में बेहतर राहत बचाव कार्य करने का CDO उत्तरकाशी गौरव कुमार को सरकार ने अब इनाम रूपी नई पोस्टिंग दी है।
आईएएस गौरव को दिया गया MNA, नगर निगम देहरादून का प्रभार !!
बता दें कि कई दिनों से उनके देहरादून आने की चर्चा चल रही थी। सूत्रों की मानें तो सिलक्यारा टनल में मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते उनके तबादले के आदेश जारी करने में देरी हुई।
Editor