दिनांक 03/01/2022 को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात प्लान निम्नवत रहेगा –
जीरो जोन व्यवस्था –
● परेड ग्राउण्ड के चारों ओर ( कनक चौक, लैन्सडाउन चौक, कॉन्वेन्ट जीसस एण्ड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पम्प हाउस तिराहा ) सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा ।
● परेड ग्राउण्ड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेगा ।
● सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर, बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा ।
● बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा
● ओरिएन्ट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा ।
विक्रमों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था-
● 01 नम्बर रूट ( राजपुर रोड ) के समस्त विक्रम दिलाराम चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे
● 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिये जायेंगे।
● 03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम धर्मपुर चौक / आराघर टी-जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।
● 05/08 नम्बर रूट (आई0एस0बी0टी रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस कर दिये जायेंगे ।
● 09/11 नम्बर रुट (प्रेमनगर/कौलागढ़ रूट) के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस कर दिये जायेंगे ।
सिटी बसों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था-
● आई.एस.बी.टी. से राजपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर, कैण्ट होते हुए दिलाराम चौक से राजपुर की ओर जा सकेंगी ।
● प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर, कैण्ट होते हुए दिलाराम – कैनाल रोड – आई.टी.पार्क – सहस्त्रधारा क्रासिंग से रायपुर की ओर जा सकेंगी ।
● रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – आई.टी.पार्क – कैनाल रोड – दिलाराम – न्यू कैंट रोड़ –बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर जा सकेंगी ।
● डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल – आई0एस0बी0टी0 – सहारनपुर चौक – प्रिन्स चौक से वापस डोईवाला की ओर जा सकेंगी ।
● रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बस रायपुर – आई0एस0बी0टी0 – रिस्पना – गुल्लर घाटी की ओर जा सकेंगी ।
Editor