कोरोना की तीसरी आशंका के बीच उत्तराखंड में आज संक्रमण का बिस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 259 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 110 लोग रिकवर हुए हैं। प्रदेश में इस समय 506 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
आज सबसे ज्यादा संक्रमित नैनीताल में 91 मामले सामने आए हैं। देहरादून में 77, उधम सिंह नगर में 34, पौड़ी में 28, हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी में 5 और अल्मोड़ा में एक मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले से डराने वाली खबर आई है। नैनीताल जिले के नवोदय विद्यालय में 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि कुछ बच्चों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। आपको बता दें कि हाल ही में स्कूल के प्रिंसिपल समेत कुछ पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद 488 बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब 82 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया।
Editor