उत्तराखंड में 15 से 18 उम्र वालों को कोरोना से बचाव हेतु आज से लगेंगे टीके !!

राज्य में सोमवार से किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा।

राज्यभर के स्कूलों में इसके लिए करीब 1500 केंद्र बनाए जा रहे हैं।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि राज्य में 15 से 18 साल के किशोरों की कुल संख्या छह लाख पचास हजार के करीब है।

1500 से अधिक स्कूलों में टीकाकरण करके इस लक्ष्य को एक सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि शनिवार से टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू किया जा चुका है।

जिन किशोरों ने पंजीकरण करा लिया है वे एलाट साइट पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं।

जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है वे लोग अपने नजदीकी स्कूल या सेंटर में जा सकते हैं।

Editor in Chief