देहरादून जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, मोहल्लों में एक ही जगह पर कई कई मरीज मिलने लगे हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से माइक्रोकंटेनमेंट जोन बढ़ाए जाने को जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून, सेलाकुई और मसूरी में आठ नए कंटेनमेंट जोन बनाने को रिपेार्ट डीएम को भेजी है।
देहरादून में लूनिया मोहल्ला में एक ओमीक्रोन संक्रमित मिलने, मसूरी के देव निकेतन में छह केस मिलने, पशुलोक में कृष्णा गली नंबर दो में तीन केस, दून विहार जाखन में दो, सेलाकुई में निगम रोड में तीन, पीएनबी एन्कलेव माजरा में चार, अंसारी रोड बिंदाल पुल दो, विस्थापित कॉलोनी सनसाइन अपार्टमेंट में दो केस मिले हैं।
आपको बता दें कि जनपद में माइक्रो कंटेनमेंट जोन तीन या अधिक केस मिलने पर बनाए जाते हैं, लेकिन ओमीक्रोन के चलते जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग एक केस मिलने पर भी परिस्थिति के आधार पर कंटेनमेंट जोन बना सकते हैं।
जिले में पहले छह माइक्रो कंटेनमेंटजोन थे, अब चौदह कंटेनमेंट जोन बन गए हैं।
डीएम डा. आर राजेश कुमार के निर्देश पर टीमों ने कंटेनमेंटजोन बनाने शुरू कर दिए हैं।
Editor