इस बार देहरादून में अभी तक डेंगू के 82 मरीज मिले हैं। इनमें से ज्यादातर इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।
वंही दूसरी ओर प्रशासन द्वारा प्लेटलेट्स के लिए ब्लड बैंकों में पर्याप्त व्यवस्था के लिए कहा गया है।
वंही नगर निगम प्रबंधन ने शहर में डेंगू के केस बढ़ने की आशंका को देखते हुए 15 नवंबर तक वार्डों में फॉगिंग अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है।
डेंगू जांच केंद्र की सूची –
दून अस्पताल, गांधी अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल, रायपुर अस्पताल, प्रेमनगर अस्पताल, विकासनगर सीएचसी, एसपीएस ऋषिकेश
देहरादून के अस्पतालों में डेंगू के लिए आरक्षित बेड –
कोरोनेशन अस्पताल – 30, दून अस्पताल – 30, एसपीएस ऋषिकेश – 20, गांधी शताब्दी अस्पताल – 20, विकासनगर सीएचसी – 20, प्रेमनगर सीएचसी – 16, कालसी सीएचसी – 10, सहसपुर सीएचसी – 5, रायपुर सीएचसी – 6, डोईवाला सीएचसी – 5.
Editor