त्योहारी सीजन आते ही देहरादून के सराफा बाजार में भारी उछाल !!

दिन पर दिन बढ़ रहे हैं सोने व चांदी के भाव !!

त्योहारी सीजन आते ही सराफा बाजार में भारी उछाल देखने को मिल रहा है !!

आज यानी 26 अक्टूबर को देहरादून के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 49,360 रहा है। कल की तुलना में सोना आज 420 रुपये अधिक रहा

वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 67,720 रुपये रहा है !!

कल देहरादून के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 48,940 रुपये और चांदी का भाव 67,230 रुपये था !!

देहरादून में 22 कैरेट सोने का भाव 45,247 रुपये रहा

ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है।

गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है।

खरीददार को सोने की ज्वैलरी खरीदते वक्त पर ज्वैलरी की कीमत व मेकिंग चार्ज पर 3 % फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) देना होता है !!