जी हां हर बार की तरह इस बार भी अपनी नई गाड़ी के लिए VIP नंबर के शौकीनों ने लाखों में बोली लगाई है !!
आपको बता दें कि VIP नंबर के लिए यह ऑक्शन, उत्तराखंड परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जाता है जहां आप भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर अपने मन पसंद नंबर के लिए बोली लगा सकते हैं !!
इस बार का ऑक्शन UK07-DZ सीरीज़ के लिए रखा गया था जिसका रिजल्ट 10 सितम्बर को घोषित किया गया !!

इस बार के ऑक्शन में UK07-DZ सीरीज के 0001, 0009 व 0003 नम्बर सबसे महंगे बिकें हैं
● UK07-DZ-0001 नम्बर सबसे महंगी बोली – 2 लाख 47 हज़ार (2,47,000) ₹ के साथ एक वाहन स्वामी ने अपनी गाड़ी के लिए खरीदा है !!
● UK07-DZ-0009 नम्बर 1 लाख 21 हज़ार (1,21,000) ₹ की सबसे महंगी बोली के साथ एक वाहन स्वामी ने अपनी गाड़ी के लिए खरीदा है !!
● UK07-DZ-0003 नम्बर 92 हज़ार (92,000) ₹ की सबसे महंगी बोली के साथ एक वाहन स्वामी ने अपनी गाड़ी के लिए खरीदा है !!

अगर बात की जाए अन्य वीआईपी नंबरों की तोह वह भी काफी महंगे दामों पर वाहन स्वामियों ने अपनी गाड़ी के लिए खरीदे हैं –
◆ UK07-DZ-0005 – 82 हज़ार (82,000) ₹
◆ UK07-DZ-0007- 59 हज़ार (59,000) ₹
◆ UK07-DZ-9999 – 55 हज़ार (55,000) ₹
◆ UK07-DZ-1111 – 30 हज़ार (30,000) ₹
इस बार 24 VIP नम्बरों के लिए कुल 45 लोगों ने ऑक्शन में प्रतिभाग किया था !!
सिर्फ इन 24 वीआईपी नम्बर की बोली से ही, उत्तराखंड सरकार को 10,58,000 ₹ का रेवेन्यू प्राप्त हो गया है !!
उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा अगली सीरीज UK07-FA के लिए 1 नवम्बर से ऑक्शन शुरू किया जाएगा !!

Editor in Chief