उत्तराखंड में प्रथम बार होने जा रहा है हुनर हाट का आयोजन !!
कई राजनैतिक व फिल्मी जगत की हस्तियां करेंगी हुनर हाट में शिरकत !!
30वें ‘हुनर हाट’ का आयोजन श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज ग्राउंड, देहरादून, में किया जाएगा !!
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि ‘हुनर हाट’ स्वदेशी कलाकारी और शिल्पकरी के लिए एक संपूर्ण, लोकप्रिय और गर्व करने योग्य प्लेटफॉर्म है।
30वें “हुनर हाट” का आयोजन 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज ग्राउंड, देहरादून में किया जाएगा और इसमें स्वदेशी कलाकार तथा शिल्पकार हिस्सा लेंगे ।
देश – विदेश से कई शिल्पकार पहुंचेंगे देहरादून !!
इस ‘हुनर हाट’ में 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए आएंगे।
‘हुनर हाट’ में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आँध्र प्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल एवं अन्य क्षेत्रों से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपड़े, कागज, मिटटी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आएंगे।
हुनर हाट में अपनी गायिका का जादू बिखेरेंगे कई बॉलीवुड गायक, गायिका व ग़ज़लकार !!
पूरे देश भर के व्यंजनों का आनंद आप ले सकेंगे देहरादून हुनर हैट में !!
देहरादून में पूर्व में आयोजित होने वाली “विरासत” से भी बड़े स्तर पर होगा हुनर हाट का आयोजन !!
कई केंद्रीय मंत्री करेंगे शिरकत !!
Editor